१५ अगस्त विवेकानन्द केंद्र कन्याकुरी शाखा इंदौर साईं संपदा संस्कार वर्ग द्वारा स्वतंत्रता दिवस उत्सव का आयोजन किया गया । जिसमे १६० की संख्या में (६० परिवार) उपस्थित हुए । उत्सव में अनेक कार्यक्रम आयोजीत हुए । कार्यक्रमों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, सूर्यनमस्कार, खेल, नृत्य, गीत, केंद्र परिचय एवं नाटक मंचन (भारत जागो !