Vivekananda Kendra Kanyakumari, Vibhag Kerala, Branch Thiruvananthapuram.*
Vivekananda Kendra Kanyakumari, Vibhag Kerala, Branch Thiruvananthapuram.*
विवेकानन्द केन्द्र भागलपुर द्वारा गुरुपूर्णिमा उत्सव के अवसर परगुरुपूर्णिमा के साथ दायित्व ग्रहण
स्वामी विवेकानंद केंद्र ने 13 जुलाई, 2019 को चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित डीएवी कॉलेज में "शिक्षक से गुरु तक की यात्रा" पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में प्रख्यात शिक्षाविदों और शिक्षकों ने भाग लिया। चंडीगढ,पंचकुला और मोहाली के विभिन्न स्कूलों,कॉलेजों के 61प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान चंडीगढ,पंचकुला और मोहाली प्रख्यात शिक्षाविद् मौजूद थे।
अजमेर विभाग में गुरूपूर्णिमा के कुल तीन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिनमें 192 की उपस्थिति रही। अजमेर शाखा का गुरु पूर्णिमा उत्सव माहेश्वरी सेवा समिति भवन कृष्णगंज अजमेर में 16 जुलाई को आयोजित किया गया। इस उत्सव में प्रांत विभाग नगर एवं विस्तार के कुल 43 कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम में भजन संध्या के आयोजन के पश्चात् माननीय निवेदिता दीदी का पत्र वाचन संपर्क प्रमुख सविता शर्मा ने किया।
Vivekananda Kendra Kanyakumari, Nagerkoil Branch conducted GuruPurnima programme at two places. One at Terivilai Village in which we had the Grama Sampark during Rashtriya KPS. Follow up of this we had yoga satra and yoga varga.