विवेकानंद केंद्र करेगा गुरुजनों को सम्मानित - जोधपुर
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा जोधपुर की ओर से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार 10 जुलाई को 'गुरु जन सम्मान समारोह' का आयोजन स्वामी कृष्णानंद स्मृति सभागार, गुरु शिवदत्त विद्यापीठ में सायं 4:30 बजे किया जाएगा।
केंद्र के नगर प्रमुख डॉ. अमित व्यास ने बताया की विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की जोधपुर शाखा गत 32 वर्षों से गीता भवन में सेवा कार्य में संलग्न है। केंद्र द्वारा समय-समय पर सामाजिक सेवा के निरंतर कार्य होते रहते हैं। इस वर्ष गुरु पूर्णिमा के पूर्व जोधपुर में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत ऐसे गुरुजन जो न केवल भारतीय संस्कृति के पोषक हैं वरन उन्हें आगामी पीढ़ी तक संप्रेषित करने में भी लगे हैं, उन सभी का सम्मान एक समारोह में किया जाना निश्चित हुआ है।
केंद्र के हिंदी प्रकाशन प्रमुख अशोक माथुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में एम बी एम विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार दशरथ सोलंकी विशिष्ट अतिथि तथा इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद स्टडीज एंड रिसर्च के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमला नगर अस्पताल के निदेशक डॉ राम गोयल करेंगे।
केंद्र के विभाग प्रमुख प्रेम रतन सोतवाल ने बताया कि गुरु जन सम्मान समारोह के लिए विशेष तौर से संवित गंगायन प्रन्यास कनखल , हरिद्वार तथा श्री सप्तमातृका नर्मदा वेद सेवा मठ महेश्वर के मठाधीश संवित स्वामी समानंद गिरि महाराज जोधपुर पधारेंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजित बैठक में विवेकानंद केंद्र के कार्यालय प्रमुख महेश बोहरा, श्याम मालवीय,पंकज व्यास,अनमोल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।