विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा भावनगर ने सरदार पटेल स्कूल (गुजराती माध्यम) में 'अपने पंख फैलाओ' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास को प्रोत्साहित करना था।
VK Rajkot Branch organized a Samarth Shikshak Yoga Pratiman at Innovative International School in Rajkot on 12th and 13th November 2024 with 50 teachers participating.
On September 28, 2024, the IGNITED YOUTH FORUM - Vishwakarma Government Engineering College organized a personality development workshop as part of the SINHNAAD COMPETITION 2024. The workshop was held at M-block, Vishwakarma Government Engineering College from 8:15 AM to 12:30 PM.
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, गुजरात प्रांत की शाखा भावनगर ने दिनांक 28 सितंबर, 2024 को सरदार पटेल स्कूल (गुजराती माध्यम, दोपहर की पाली) में SYW (Spread Your Wings) कार्यक्रम का तीसरा मॉड्यूल आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 6वीं कक्षा के 41 बच्चों, 1 शिक्षक और 8 संचालन टोली के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा-,भावनगर द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष विमर्श का आयोजन किया। अटल ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षाविद, युवा और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विवेकानंद केंद्र, गुजरात प्रांत के भावनगर विभाग द्वारा आयोजित "हेतु पूर्ण जीवन" निवासीय दंपति कार्यशाला का आयोजन 27 और 28 जुलाई को गढ़डा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में 17 दंपतियों के साथ उनके 24 बच्चे और 6 कार्यकर्ता शामिल हुए, जिससे कुल 68 लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई।
विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी, गुजरात प्रांत की भावनगर शाखा ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 21 जुलाई 2024 को ज्ञान गुरु विद्यापीठ में एक विशेष मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में माता-पिता के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना को प्रगाढ़ करना था।
Vivekananda Kendra Kanyakumari, Gujarat Prant organized International Day of Yoga programs at 25 locations with a total participation of 5,058 people, in four Vibhags.
Vivekananda Kendra - Paschim Karnavati organizes Yoga Shibir on 11th June 2024 To 20th June 2024 At Amul Garden, Opp. Satyagrah Chhavani, Satellite, Ahmedabad.
23 मार्च 2024 को विवेकानंद केंद्र गोधरा शाखा द्वारा "होली खेले रघुवीरा" थीम पर एक परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कमलेश भाई उपाध्याय (प्रांत संचालक, गुजरात प्रांत) और आदरणीय रविभाई जोशी (विभाग व्यवस्था प्रमुख, वडोदरा विभाग) उपस्थित थे।