
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की सोनीपत शाखा द्वारा गुरू पूर्णिमा का आयोजन किया गया और इसी के तहत डीन कल्चर एवं निदेशक सेंटर ऑफ हयूमन साईस ऋषिहुड विश्वविदालय श्री संपदानंद मिश्रा, को सम्मानित किया गया । उन्होंने बताया कि गुरुपूर्णिमा स्वय को यह याद दिलाने का अवसर है कि हम ईश्वर का कार्य कर रहे हैं ।