Skip to main content

Ref. No. JGS/RD/2023-24                 Date : Sadhana Diwas 19th November 2024

मान्यवर परिपोषकगण

सप्रेम नमस्कार !

२०२३-२४ का वार्षिक विवेकानन्द केन्द्र समाचार आपको ई-डाक से भेजा जा रहा है। कृपया सबसे नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

वर्ष २०२४ हम सब भारतीयों के लिए अत्यंत ही ईश्वरीय अनुभूति का वर्ष है क्योंकि अयोध्या धाम में शताब्दियों से राह देख रहे सनातनी समाज ने “श्री राम लला” की “प्राण-प्रतिष्ठा” से कान्ति प्रदत्त भव्य-दिव्य रूप में श्री रामचन्द्रजी के दर्शन किए। चिंतन-मनन के लिए केन्द्र की उपाध्यक्षा माननीया कुमारी निवेदिता भिड़े द्वारा “तवैव कार्यार्थमिहोपजाता:” पर लेख प्रस्तुत है।     

विवेकानन्द केन्द्र परिवार सभी परिपोषकों का अत्यंत आभारी है जिनके माध्यम से सभी पूर्णकालीन कार्यकर्ताओं का केवल आर्थिक रूप से ही नहीं भरण-पोषण हो रहा अपितु आपके दिए हुए आशीर्वाद से वे सतत विवेकानन्द केन्द्र के माध्यम से भारतमाता की सेवा करने में अहर्निशि कार्यरत हैं। सभी पूर्णकालीन कार्यकर्ता, अनगिनत स्थानिक कार्यकर्ताओं की मूल्यवान सहायता से केन्द्र द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में संलग्न हैं जिसका वार्षिक विवरण इस विवेकानन्द केन्द्र समाचार में  संक्षिप्त में अंकित है। यह स्वामी विवेकानन्द के “मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है” संदेश की एक अनुभूति मात्र है।

जैसा कि आपको ज्ञात है कि विवेकानन्द केन्द्र के लिए २०२३-२४ वर्ष भी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि १९७३ से ही जीवनव्रतियों की प्रथम टोली का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ था। इसीलिए केन्द्र ने इस इस वर्ष को “विशेष प्रशिक्षण वर्ष’ के रूप में लिया है और सम्पूर्ण वर्ष अर्थात सितंबर २०२४ तक सभी प्रकार के कार्यकर्ताओं का विशेष प्रशिक्षण पूर्ण करने का निर्णय लिया है। इसके बारे में इस समाचार अंक में प्रशिक्षण प्रतिवेदन का भाग देशव्यापी गतिविधियों की एक झलक के साथ आप तक पहुँचाने का प्रयत्न किया गया है।    

आपसे विनम्र निवेदन है कि अन्यों को भी केन्द्र की गतोविधियों से परिचय कराएं और उन्हें भी इस “राष्ट्रीय यज्ञ” में अपनी अमूल्य आहुति देने के लिए प्रेरित करें।

आप इस समाचार की लघु प्रस्तुति के बारे में अपनी प्रतिक्रिया से हमें अवश्य अवगत कराएं। 

देशव्यापी चल रहे उत्सव “गणेश चतुर्थी”, “विजया दशमी” और “दीपावली” की शुभकामनाओं के साथ 

भारतमाता की सेवा में,

रेखा दवे
संयुक्त महासचिव ९४४३१५०४८८ (9443150488)

Click hear to download Vivekananda Kendra Samachar : 2023-24

Get involved

 

Be a Patron and support dedicated workers for
their YogaKshema.

Camps

Yoga Shiksha Shibir
Spiritual Retreat
Yoga Certificate Course

Join as a Doctor

Join in Nation Building
by becoming Doctor
@ Kendra Hospitals.

Opportunities for the public to cooperate with organizations in carrying out various types of work