25,26,27 नव 2012 को स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश लोक शिक्षा संचनालय द्वारा प्रदेश के चयनित शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया गया I जिस दौरान कन्याकुमारी स्थित विवेकानन्द पुरम में विवेकानन्द केंद्र द्वारा सभी शिक्षकों को "समर्थ" एवं विद्यार्थियों को "तेजस" प्रतिमान के माध्यम से प्रशिक्षित् किया गया दोनों प्रतिमान शिविरों का सञ्चालन् एक साथ् हुआ I 25 नव.को सभी शिविरार्थियों ने विवेकानन्दपुरम में - गंगोत्री,ग्रामोदय, ARISE AWAKE प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही समुद्र के मध्य स्थित राष्ट्रिय शिलास्मारक का चिरस्मरणीय भ्रमण व माँ कन्याकुमारी मंदिर के दर्शन किये जिनकी तप:साधना आज् भी प्रत्येक दर्शनार्थी को प्रेरित करती है I