विवेकानन्द केन्द्र रायपुर द्वारा आयोजित संस्कार वर्ग शिविर के अंतिम दिन विवेकानन्द केन्द्र के नगर संगठक बलवीर भईया द्वारा आहुति सत्र लिया गया। जिसमें उन्होंने बच्चों को अपनी पढ़ाई "समर्थ भारत" का ध्येय लेकर करने को आहवान किया, न कि स्वयं के लिए। व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला जी ने समापन उद्बोधन में बच्चों को कई कहानियों के माध्यम से संस्कार वर्ग में आने व संस्कार वर्ग लेने के लिए प्रेरित किया। गलत आदतों को छोड़कर ही हम समाज का कार्य कर सकते है और प्रतिष्ठीत हो सकते है। उन्होंने बताया कि सीखना एक सतत प्रकिया है, घमंड हो जाने पर यह प्रक्रिया बंद हो जाति है, कहानी से स्पष्ट किया। सत्र का संचालन नमन शुक्ला, नगर युवा प्रमुख, विवेकानन्द केन्द्र द्वारा किया गया। समापन सत्र में विश्व संवाद केंद्र के प्रांत सहसचिव श्री अनिल द्विवेदी व श्री सुहास देशपांडे, शिक्षक, अखिल भारतीय संयोजक जनजाति क्षेत्र व बड़ी संख्या मे बच्चे उपस्थित थे।