विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा राँची के द्वारा दिनाँक 8 सितम्बर 2023, शुक्रवार को संध्या 5:30 बजे से 7:00 बजे तक विश्व बंधुत्व दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के सभागार में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, प्रार्थना से हुई तथा अतिथि स्वागत एवं प्रस्तावना बाद वक्ता परिचत, गीत ,वक्ता परिचय दिया गया। मुख्य वक्ता आदरणीय डॉ ओमेन्द्र रत्नु जी द्वारा " स्वामी विवेकानन्द और विश्व बंधुत्व " पर उद्बोधन दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल, झारखंड श्री सी पी राधाकृष्णन की उपस्थिति रही। उन्होंने भारतीय दर्शन एवं संस्कृति के अंतर्गत व्याप्त वैश्विक भातृत्व की चर्चा करते हुए कहा कि यहां की संस्कृति के जड़ में हिंदुत्व है तथा वसुधैव कुटुंबकम यानी संपूर्ण विश्व को अपने परिवार के रूप में मानने की हमारी परंपरा रही है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे विरले व्यक्तित्व धरती पर कभी-कभी ही अवतरित होते हैं, स्वामी जी के करुणा एवं सहनशीलता के बताएं मार्गों पर चलकर हम सब एक बेहतर विश्व का निर्माण कर सकते हैं। शांति मंत्र एवं राष्ट्रगान से कार्यक्रम समाप्त हुआ।
कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों संस्थाओं के प्रमुख/ प्रतिनिधि तथा नगर के प्रबुद्ध जनो के साथ कुल उपस्थित 300 से अधिक रही।
कार्यक्रम में संचालन एवं व्यवस्था के कार्यकर्ता कुल 35 ।