विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, कार्यस्थान गोधरा द्वारा "होली खेले रघुवीरा - 2.0" नामक परिवार मिलन कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। यह आयोजन होली के पावन अवसर पर समाज में सामूहिकता, उल्लास और भारतीय संस्कृति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम में प्रांत संपर्क प्रमुख आ. केतनभाई और विभाग संचालक माननीय जयंतीभाई ने विशेष रूप से अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उनकी प्रेरणादायी उपस्थिति ने समस्त प्रतिभागियों को संगठनात्मक मूल्यों और पारिवारिक एकता की भावना को और भी प्रगाढ़ करने का अवसर दिया।
कार्यक्रम के दौरान रंगों और उत्सव की बहार के बीच सांस्कृतिक गतिविधियां, संगीत, और सहभागिता आधारित खेल आयोजित किए गए, जिनका सभी प्रतिभागियों ने आनंद लिया। उपस्थित परिवारों ने भारतीय संस्कृति की जीवंतता को अनुभव किया और मिलन समारोह को यादगार बनाया।
इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम के अंत में अमृत परिवार के आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की गई और सभी को उसमें सक्रिय सहभागिता करने का आह्वान किया गया।
68 प्रतिभागियों की उत्साही उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी सफल एवं हर्षोल्लासपूर्ण बना दिया। इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से विवेकानंद केंद्र निरंतर संस्कार और सेवा की भावना को समाज में प्रोत्साहित कर रहा है।
विवेकानंद केंद्र के इस सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं, उपस्थित सदस्यों और परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं। आशा है कि इसी प्रकार के आयोजन भविष्य में भी सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक गौरव को बढ़ावा देते रहेंगे।