आज 23.11.2017 को विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा बिलासपुर एवं गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में युवा कार्यशाला का आयोजन गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया l कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ उल्हास वारे विभाग संपर्क प्रमुख विवेकानंद केंद्र, मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर संजय आयदे विस्तार प्रमुख विवेकानंद केंद्र एवं डॉक्टर ओम माखीजा सहसंचालक विवेकानंद केंद्र उपस्थित रहे l इस सत्र की अध्यक्षता डॉक्टर बी एन तिवारी कुलसचिव गुरु घासीदास विश्वविद्यालय किए साथ ही डॉ. राठौर संकायाध्यक्ष गुरु घासीदास विश्वविद्यालय उपस्थित रहे l
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता डॉ माखीजा जी ने संक्षिप्त में युवाओं को सकारात्मक चीजों में अपनी उर्जा लगाने को कहा एवं जीवन को सफल बनाने हेतु आवश्यक बारीकियों पर प्रकाश डाला तथा आयदे जी ने विस्तार से विवेकानंद जी के प्रेरक प्रसंगों को बताते हुए धर्म की व्याख्या समझाये, स्वामी जी की निर्भीकता ईश्वर प्राप्ति के प्रति जिज्ञासा आदि महत्वपूर्ण प्रेरक प्रसंग को उजागर किए । आ. वारे जी ने कहा युवा का उल्टा होता है वायु अर्थात युवाओं में वायु जैसा वेग होता है आवश्यकता बस इसे सही दिशा प्रदान करने की होती है l कुलसचिव प्रोफेसर तिवारी ने कहा इस यह युवाओं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद विचार अपनाना चाहिए l कोमल दीदी संस्कार वर्क प्रमुख ने गीत लिया l
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर एस एस ठाकुर ने सूचनात्मक तथ्यपरक एवं महत्वपूर्ण जानकारियां दी l इस सत्र के अंत में विवेकानंद केंद्र के नगर युवा प्रमुख आशुतोष शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए युवाओं का उत्साहवर्धन किया एवं कहा हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि ईश्वर ने हमें राष्ट्र कार्य हेतु चुना l कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर ठाकुर तथा डॉक्टर पांडे थे l
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में युवाओं के साथ "वर्तमान समय में संगठन की आवश्यकता" विषय पर मंथन हुआ l साथ ही भौतिक क्षमता विकसित करने वाले तथा एकत्व तथा सामूहिकता की भावना विकसित करने वाले खेल भी हुए l इसमें से चयनित युवा विद्यार्थियों को विवेकानंद केंद्र द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा प्रेरणा शिविर में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा l