13 दिसंबर 2017 से 17 दिसंबर 2017 तक पांच दिवसीय युवा प्रेरणा शिविर का आयोजन विवेकानंद केंद्र रायपुर विभाग द्वारा शदाणी दरबार रायपुर, छत्तीसगढ़ में किया गया l युवा प्रेरणा शिविर में छत्तीसगढ़ प्रांत के विभिन्न जिलों से कुल 60 युवा छात्र - छात्राओं ने भाग लिया । जिनमें मुख्य रुप से रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद, मुंगेली आदि शामिल है l
13.12.17 को युवा प्रेरणा शिविर का उद्घाटन स्थानीय संत पूज्यनीय युधिष्ठिर जी महाराज, स्वामी इंदु भुवानंद द्वारा किया गया l युवा प्रेरणा शिविर में छत्तीसगढ़ के प्रबुद्धजनों का मार्गदर्शन युवाओं को मिला, जिसमें...
14.12.17 को विद्यार्थियों में अनुशासन विषय पर डॉ. रक्षा सिंह, प्राचार्य श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई तथा स्वामी विवेकानंद का युवा शक्ति को आह्वान विषय पर स्वामी त्रंयम्बकानंद सन्यासी रामकृष्ण संघ त्रिपुरा सेवारत का उद्बोधन प्राप्त हुआ ।
15.12.17 को श्री अशोक कुमार साहू सहायक अभियंता दूरदर्शन केंद्र रायपुर एवं भोजराज साहू जिला प्रभारी छत्तीसगढ़ योग आयोग रायपुर द्वारा योग एक जीवन पद्धति विषय पर मार्गदर्शन किया गया l श्री शरद कुमार, जैन समाज के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । इस शिविर में संस्कृत मंडलम् के अध्यक्ष स्वामी परमात्मानंद गिरी जी का संस्कृत की आवश्यकता विषय पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं उन्होंने युवाओं को संस्कृत के प्रति रुचि लेने हेतु प्रोत्साहित किया l राष्ट्र के समक्ष चुनौती तथा प्रतिसाद विषय पर कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मानसिंह परमार द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन किया गया l इस शिविर में रायपुर के प्रसिद्ध संत रामबालकदास जी एवं चेतन तारवानी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।
16.12.17 को प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. अनिल कर्णावत द्वारा सार्थक युवा ! समर्थ भारत ! विषय पर मार्गदर्शन किया गया एवं युवाओं द्वारा रुचिकर प्रश्न के संबंध में मार्गदर्शित किया गया l तत्पश्चात डॉ भीषम शदानी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ l डॉ अशोक त्रिपाठी डायरेक्टर त्रिपाठी हॉस्पिटल द्वारा मनुष्य निर्माण से राष्ट्र पुनरुत्थान विषय पर मार्गदर्शन दिया गया l
17.12.17 को आदरणीय मध्य प्रांत संगठन सुश्री रचना दीदी, जो कि केंद्र की जीवनव्रती कार्यकर्ता हैं उनके द्वारा आहुति सत्र में युवाओं को अपनी विशिष्ट ओजस्वी उद्बोधन के माध्यम से प्रेरित तथा समापन सत्र में अपने साथ सारगर्भित, तथ्यात्मक बातों से मार्गदर्शित किया गया ।
युवा प्रेरणा शिविर में आशुतोष शुक्ल शिविर प्रमुख, कोमल दीदी, नंदनी दीदी बौद्धिक प्रमुख, शारीरिक प्रमुख, अमन शर्मा, चंद्रेश कुमार पटेल युगल किशोर, भोजन प्रमुख अखिलेश नामदेव का विशेष सहयोग रहा l इस शिविर में विवेकानंद केंद्र रायपुर के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री मावजी भाई पटेल नगर संचालक रायपुर, सुयश शुक्ला नगर प्रमुख, अल्पना मोहदीवाले व्यवस्था प्रमुख, डॉ सुभाष चंद्राकर विभाग प्रमुख रायपुर, मनीषा गर्ग दीदी का भी सहयोग प्राप्त हुआ l
इस युवा प्रेरणा शिविर में राष्ट्र के निर्माण हेतु संस्कार वर्ग लेने के लिए प्रेरित किया गया जिसमें खेल, गीत, कहानी, सूर्य नमस्कार आदि का समावेश रहा l युवा प्रेरणा शिविर में योगासन, गीता पठन, परीक्षा दे हंसते-हंसते कार्यशाला, संस्कार वर्ग, भजन संध्या, प्रेरणा से पुनरुत्थान आदि के द्वारा युवाओं को प्रेरणा प्राप्त हुई l
शिविर समापन के पूर्व संध्या में विवेकानंद केंद्र रायपुर के नगर संगठक श्री बलवीर भैया ने शिविर संचालन में सहयोग प्रदान करने वाले एवं आर्थिक सहयोग देने वाले और विशेष रुप से शदाणी दरबार प्रमुख को शिविर स्थल उपलब्ध कराने एवं सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किये l