३१/०७/२०१५ को विवेकानंद केंद्र के बिलासपुर में गुरु पूर्णिमा उत्सव बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया .विवेकानन्द केंद्र की गौरवमई परम्परा के अनुसार उत्सव का प्रारम्भ थी ओमकार के साथ हुआ, ओमकार की महत्ता बताने वाला गीत हुआ। कार्यकर्म में आमंत्रित अधयक्ष तथा मुख्या वक्त ने हमारे जीवन में गुरु के महत्व को बताया तथा साथ ही गुरु शिष्य परम्परा की आवस्यकता पर प्रकाश डाला। उत्सव में 80 लोग उपस्थित थे। जिनमे युवाओ की संख्या अधिक थी , साथ ही काफी संख्या में वरिस्ठ जन भी उपस्थित थे, इस गरिमामयी उत्सव में नगर के प्रतिस्ठित व्यक्ति जैसे गुरु घासीदास विश्व विद्यालय के कुलपति आदि उपस्थित थे। अंत में लोगो को नगर प्रमुख जी द्वारा केंद्र का परिचय दिया गया तथा गतिविधियों से अवगत कराया गया। उत्सव के समापन में उपस्थित सभी लोग प्रसाद लेकर दिव्य भाव के साथ अपने अपने निवास स्थान की और प्रस्थान किये।