यह युवा सम्मेलन भारतीय संस्कृति परीक्षा के बाद का चरण था, जिसमे 80 युवाओं ने सहभागिता की। समय रविवार प्रातः 8 से 12 बजे था .
इस युवा सम्मलेन में रजिस्ट्रेशन के उपरान्त प्रार्थना, गीत, खेल उसके बाद " उद्देश्यपूर्ण जीवन और मै कौन ? " इस विषय पर मंथन हुआ। "सफलता से सार्थकता और कृतिशीलता " इस विषय पर विदर्भ महाविद्यालयीन प्रमुख का उत्साहपूर्ण मार्गदर्शन शिविरार्थियों को प्राप्त हुआ।
भारतीय संस्कृति परीक्षा में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले JUNIOR & SENIOR COLLEGE के विद्यार्थियों को पुरुस्कार वितरण New English School le Principal श्री विजय व्यास और भरत ज्ञान मन्दिरम् की पूर्व प्राचार्या श्रीमती हेमा बोरकर द्वारा किया गया।
इस सम्मलेन में विदर्भ विभाग संगठक सुश्री प्रियंवदा पाण्डे दीदी उपस्थित थे।
सम्मलेन में आये युवा मई माह में होने वाले आवासीय युवा प्रेरणा शिविर में आने हेतु उत्साहित थे।