युवा धर्म सम्मलेन का आयोजन विश्व बन्धुत्व दिवस (स्वामी विवेकानन्द का शिकागो व्याख्यान) के उपलक्ष्य में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के भिवानी शाखा ने २६ सितम्बर २०१५ को किया था और महंत श्री चरण दास जी ने दीप प्रज्ज्वलन से इसका उद्घाटन किया। दिनभर के इस सम्मेलन में भिवानी के १२५ महाविद्यालयीन युवक युवतियाँ और ७५ गणमान्य युवा नागरिकों का उत्साहपूर्ण सहभाग रहा। विवेकानंद केंद्र रेवाड़ी विभाग के विभाग प्रमुख श्री दशरथ चौहान जी ने सम्मलेन ने मुख्या भाषण दिया। किया। विवेकानंद केंद्र हरियाणा प्रान्त के प्रान्त युवा प्रमुख अधिवक्ता श्री रणजीत सिंह जी ने 'जीवन का उद्द्येश्य' इस विषय पर युवाओं का मार्गदर्शन किया। सभी युवाओं में गण चर्चा में हिस्सा लेकर 'व्यावसायिक ध्येय और जीवन का ध्येय', '२ अच्छे मार्गों में चुनाव', 'समाज के ऋण चुकाने का मार्ग' इन विषयों पर अपने अपने विचार साँझा किये। खेल , गीत आदि कार्यक्रमों में भी सभी ने आनंद से सहभाग लिया। भिवानी के जानेमाने प्राकृतिक चिकित्सक डा. मदन मानव जी ने समापन भाषण में मार्गदर्शन किया। सम्मलेन के पश्चात कुल २५ युवाओं ने सेवा केलिए साप्ताहिक समयदान का निश्चय किया।