विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी, जयपुर व धर्म संस्कार संघ के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद के सार्ध शती समारोह के तहत स्वामी जी के संदेशों व उनके जीवन के अनछुए पहलुओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देष्य से आज जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब सभागार में गौरव गाथा स्वामी विवेकानंद की, कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आचार्य राजेष्वर ने संगीतमय प्रस्तुति देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द से ही हिन्दुत्व की पहचान पूरे विष्व भर में कायम है। स्वामी जी ने पहली बार हिन्दुत्व विचारधारा का पक्ष विष्व के सामने प्रखर ढंग से रखा। साथ ही अपने देशवासीयों का जीवन स्तर सुधारने के लिए आजीवन प्रयास किया। ज्योतिर्विद पंडित मुकेश भारद्वाज ने वर्तमान परिपेक्ष्य में स्वामी जी की महत्ता को सिद्ध करते हुए वर्तमान में उनके संदेशों की उपादेयता को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रपीठाधीष्वर श्री राघवाचार्य जी महाराज,आर एस एस के प्रांत प्रचारक श्री शिव लहरी जी, सार्धशती समारोह समिति के अध्यक्ष श्री मिठ्ठा लाल मेहता, समाजसेवी श्री द्वारिका शर्मा व एच सी गनेशिया ने स्वामी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इस गौरव गाथा को अभियान के रूप में देश भर में चलाया जाएगा, शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विवेकानंद केन्द्र की प्रांत व्यवस्थापक कुमारी रचना ने स्वागत व आभार व्यक्त किया।