१५ अगस्त विवेकानन्द केंद्र कन्याकुरी शाखा इंदौर साईं संपदा संस्कार वर्ग द्वारा स्वतंत्रता दिवस उत्सव का आयोजन किया गया । जिसमे १६० की संख्या में (६० परिवार) उपस्थित हुए । उत्सव में अनेक कार्यक्रम आयोजीत हुए । कार्यक्रमों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, सूर्यनमस्कार, खेल, नृत्य, गीत, केंद्र परिचय एवं नाटक मंचन (भारत जागो ! विश्व जगाओ !!) हुआ । संस्कार वर्ग के बच्चो द्वारा सभी कार्यक्रम आयोजीत किए गए । इसमें विशेष रूप से “भारत जागो ! विश्व जगाओ!!” नाटक संस्कार वर्ग के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में स्वामी जी के तीन दिवसीय ध्यान की महत्ता भारत जागो ! विश्व जगाओ !! का सन्देश देते हुए स्वामीजी ने अपना कार्य प्रारम्भ किया यह बताते हुए विवेकानंद केंद्र का परिचय इंदौर नगर व्यवस्था प्रमुख श्री उमेश जी खंडेलवाल ने दिया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम से हुआ ।