दिनांक 23 नवंबर 2023 को विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की चांडिल शाखा परिसर कोलकाता के खेतान परिवार से दान में मिली भूखंड पर बिहार - झारखण्ड प्रान्त का प्रस्तावित प्रकल्प भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास और विधिपूर्वक पूजन से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति थी।
पूजन का प्रारंभ भारत माता, ओंकार एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुआ। पूजन के पश्चात शिलान्यास कार्यक्रम में प्रथम ईंट आदिवासी समाज के स्थानीय पाहन (पुजारी) श्री हृदय मुंडा ने भवन के नींव में रखा। तत्पश्चात भारत माता आरती के बाद उपस्थित स्थानीय तथा बिहार - झारखंड प्रांत के विभिन्न शाखाओं से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं और शुभेच्छुओं को संबोधित करते हुए इस अवसर पर विशेष रूप से पधारेमाननीय प्रवीण दाभोलकर, विवेकानंद केंद्र के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने प्रस्तावित प्रकल्प के उद्देश्य तथा इस क्षेत्र की जनता विशेष के सेवार्थ हो रही केंद्र क्रियाकलापों एवं आने वाले दिनों में इस प्रकल्प के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार , कौशल विकास प्रशिक्षण द्वारा रोजगार के अवसर वृद्धि, उन्नत खेती के तकनीक प्रारंभ शुरू होने की 'नर सेवा - नारायण सेवा ' के प्रयास से सभी को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने इस प्रकल्प के निर्माण के प्रथम चरण अर्थात फाउंडेशन तथा प्रथम तल्ले के निर्माण में भारत सरकार के उपक्रम सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड से स्वीकृत पूर्ण वित्तीय सहयोग के बारे में अवगत कराया।