विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा पटना द्वारा मा. निवेदिता दीदी के प्रवास के समय तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा पटना द्वारा मा. निवेदिता दीदी के प्रवास के समय तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
On the auspicious occasion of Guru Purnima, Ma. P. Parmeswaranji, President of Vivekananda Rock Memorial & Vivekananda Kendra has inaugurated Touch-Screen display at Gangotri Exhibition, in Vivekanandapuram campus, Kanyakumari on 31-July-2015 in presence of all the life-workers presence for the All India Organiser Camp at Kanyakumari.
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा इंदौर की और से मा. एकनाथजी जन्म शती पर्व के अंतर्गत सफल युवा युवा भारत अभियान का युवा सेवा प्रशिक्षण शिविर दिनांक ९ अप्रैल से १२ अप्रैल २०१५ को इन्दौरे नगर में मानव सेवा ट्रस्ट में आयोजित किया गया। शिविर में चिंतन युवा सेवा के विषयों को लेकर किया गया।
शिविर में मा. एकनाथजी के गुणों को लेकर गण के नाम दिए गए थे – १. दृढ़ता, २. सातत्य, ३. निष्ठा, ४. संगठन।
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा - भीलवाड़ा: 20 मार्च को मेवाड़ चेम्बर डवलमेन्ट ट्रस्ट एवं विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा - भीलवाड़ा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता माननीय निवेदिता दीदी ने भीलवाड़ा शहर के प्रसिद्ध युवा उद्योगपतियों के बीच में ‘व्यावहारिक जीवन में आध्यात्मिक दृष्टिकोण’ इस विषय पर बोलते हुए बताया कि अगर जीवन में (1) समत्व यानि आत्मभाव में स्थित रहना, भावनात्मक से भी अधिक आध्यात्मिक बनना। (2) सन्तोष अर्थात् आनन्द प्राप्त करना। (3) सर्वसमावेशक अर्थात् सबको जोड़ने वाला एवं पूर्णत्व की ओर जाने वाला। (4) संयम अर्थात् फायदे के लिए देश, समाज को नुक