विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा बिलासपुर द्वारा युवा प्रेरणा शिविर का आयोजन 25 नवंबर से 29 नवंबर तक किया गया है इसमें लगभग 80 शिविरार्थी शामिल तथा कार्यकर्ताओं को मिलाकर कुल संख्या लगभग 100 हैl
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा बिलासपुर द्वारा युवा प्रेरणा शिविर का आयोजन 25 नवंबर से 29 नवंबर तक किया गया है इसमें लगभग 80 शिविरार्थी शामिल तथा कार्यकर्ताओं को मिलाकर कुल संख्या लगभग 100 हैl
विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी की शाखा की ओर से रांची के दस बडे स्कुलों के बच्चों का व्यक्तित्व विकास शिविर दिनांक 13-10-2016 से 16- 10-2016 तक डी ए वी़ आकाश पब्लिक स्कुल काॅके रोड में आयोजित किया गया । जिसमें 34 चयनित बच्चों का शारिरिक मानसिक एवं बौद्विक विकास कार्यक्रम हुआ । उक्त कार्यक्रम में रांची
स्वामी विवेकानन्द के 11 सितम्बर 1893 के “विश्व विजयी भाषण” के द्वारा विश्वको दिया गया “बन्धुत्व” का संदेश पूरे विश्वमें “विश्व बन्धुत्व दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है। विवेकनन्द केन्द्र भी हर साल इस समारोह को मनाता है। इस अवसर को ध्यान में लेते हुए विवेकानन्द केन्द्र, कन्याकुमारी - शाखा शिमला द्वारा स्वामी विवेकानन्द बौद्धिक प्रतियोगिता का अायोजन किया गया। जीसमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एवं राजीव गांधी महाविद्यालय के छात्रों एवं छात्राएँ प्रतिभागी बने।
नागपुर, अप्रैल 12 : ‘देशभक्ति फिर जगे, देश का ये प्राण है’ इस थीम पर आधारित युवा प्रेरणा शिविर में तरुणों ने अपने विद्यार्थी जीवन में देश, समाज और परिवार में अपनी भूमिका को लेकर गहन विमर्श किया।
One day youth workshop was organized on the birthday of Swami Vivekananda, 31st January (According to Hindu Calender) by Vivekananda Kendra Bilaspur.