Due to the dire circumstances of the COVID-19 Pandemic VK-AICYAM has celebrated 7th International Yoga Day on 19th and 20th June 2021 in a virtual mode. Webinar On 19th June topic was "YOGA IN PANDEMIC SITUATION".
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा जोधपुर प्रांत राजस्थान द्वारा 11 जुलाई से 15 जुलाई तक प्राणायाम सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र ऑनलाइन गूगल मीट पर तथा ऑफलाइन केंद्र परिसर भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन 52 अभ्यासियो ने भाग लिया । सत्र के समापन दिवस 15 जुलाई को मुख्य अतिथि और वक्ता जोधपुर नगर संचालक अशोक दानी जी ने सहभागियों को स्वयं को स्वस्थ रखते हुए राष्ट्र को भी स्वस्थ रखने का आव्हान किया । इसके पूर्व राज भूतड़ा द्वारा सत्र परिचय व नगर प्रमुख डॉ अमित व्यास जी द्वारा केंद्र परिचय, श्याम मालवीय द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उसके पश्चात सभी सहभागियों ने अपना अनुभव साझा किया।
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा जोधपुर द्वारा पञ्च दिवसीय *प्राणायाम सत्र* का आयोजन किया जा रहा है।
इस सत्र के अंतर्गत प्राणायाम की थ्योरी व प्रैक्टिस के पर योग व प्राणायाम एक्सपर्ट्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
(Morning 6:00am to 7:00am | Evening 6:30pm to 7:30pm )
Online
We, Vivekananda Kendra Prakashan Trust, are conducting online yoga classes for the age group 15 - 55 years from 12th July to 06 August 2021. There are two batches, morning: 6am - 7am and evening 6:30 pm - 7:30 pm. We request you to kindly register for this programme.