विवेकानंद केंद्र मध्य प्रांत द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में 12 जनवरी 2021 को सायं 5 से 6:30 "युवा संवाद" कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमे कुल 83 युवा ऑनलाइन जुड़े l युवा संवाद में छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के तथा विदेश में अध्ययन कर रहे युवा ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से संवाद किए l इस संवाद का मुख्य उद्देश्य युवा अपने शिक्षा एवं कार्यों द्वारा देश के लिए कैसे योगदान दे रहे हैं एवं देना चाहते हैं और आगे क्या करना चाहते हैं ? इस बारे में युवाओं द्वारा किये जा रहे, वर्तमान के कार्य एवं भविष्य की इमेजिनेशन को अन्य युवाओं के साथ साझा करना था l
सफलता से सार्थकता की ओर युवाओं को ले जाने के लिए इस कार्यक्रम में कृषि, पक्षी विज्ञान, एरो स्पेस, खेल, पत्रकारिता आदि के जैसे महत्वपूर्ण और रोचक विषयों पर संवाद हुआ l इन रोचक क्षेत्रों मे अध्ययन के लिए योजना कैसे बनाये ? स्वयं उस क्षेत्र के युवाओं से कार्यक्रम में जुड़े अन्य युवाओं ने लाइव जाना एवं अपने मन में उठ रहे प्रश्नों को भी पूछे ।
कार्यक्रम का प्रारंभ तीन ओंकार एवं प्रार्थना से हुआ जिसे राहुल जी ने लिया l तत्पश्चात गीत अरुण जी द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं कार्यक्रम का संक्षिप्त एवं सारगर्भित भूमिका बताते हुए मोहन जी ने कहा स्वामी विवेकानंद का विश्वास आधुनिक युवा पीढ़ी में था, उसी से हमारे कार्यकर्ता निकलेंगे इसलिए यह युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया l युवा उर्जा से भरा होता है इसलिए उसे लगातार प्रेरणा की जरूरत होती है l लक्ष्मी दीदी द्वारा विवेक वाणी बोलने के पश्चात युवाओं से संवाद प्रारंभ हुआ l
कार्यक्रम का संचालन यतेन्द्र जी ने किया l युवाओं से संवाद - भोपाल विभाग सह युवा प्रमुख रमेश जी, सौरभ डोंगरे जी एवं बिलासपुर शाखा नगर युवा प्रमुख आशुतोष शुक्ल जी ने किया l
संवाद के दौरान युवाओं द्वारा कही गयी बातें -
राष्ट्र प्रकाश साहू जी ने युवाओं से कहा हम अपने खेतों में गोवंश के गोबर से जैविक खेती करते हैं एवं गोमूत्र से उसका कीट नियंत्रक, गोनाइल, जो कि फिनाइल की तरह कार्य करता है इसका निर्माण एवं प्रशिक्षण का कार्य करते हैं l जिससे हमारे देश का पैसा, हमारे देश में रहेगा एवं हमें केमिकल युक्त खाद्य पदार्थों से मुक्ति मिलेगी l
अर्जुन शर्मा जी हॉकी के खिलाड़ी हैं, उन्होंने कहा खेल एवं जीवन दोनों में लगन के साथ ही ईमानदारी भी जरूरी है, किसी मुकाम पर पहुंचने के लिए निरंतरता आवश्यक है, इसका कोई शॉर्टकट नहीं है l हार्ड वर्क करना पड़ता है, तभी अपना टारगेट अचीव कर पाएंगे l प्रोफेशन में फोकस जरूरी है l तन के साथ मन का भी समन्वय आवश्यक है l खेल में देश को जो प्रजेंट करना भी देश की एक बड़ी सेवा है l
तेजस जी ने बताया यू.एस. में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं इन्होंने कक्षा ग्यारहवीं से ही इसकी तैयारी की थी । उन्होंने युवाओं को कहा हमेशा सपने देखें एवं लक्ष्य ऊंचा रखें । किसी कार्य को करने से पहले मन में झिझक होती है, बाद में वह दूर हो जाती है । इनका उद्देश्य है विदेश में अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करके देश में वापस आकर भारत के लिए कुछ कर सकूं ।
दिव्यांश द्विवेदी जी ने बताया वे आईआईटी बीएचयू में अध्ययनरत हैं, उन्होंने कक्षा दसवीं में 10 में से 10 सीजीपीए हासिल किया था एवं प्रथम प्रयास में ही आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम क्रैक किया, उन्होंने युवाओं से कहा स्वामी विवेकानंद के संदेश को ध्यान में रखकर जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो, रुके नहीं ।
विशाल गीते जी ने बताया वे पक्षी विज्ञान की पढ़ाई कर रहे हैं l इस रोचक विषय से संबंधित विभिन्न पक्षियों के बारे में एवं उनके प्रभाव से संबंधित तथ्यों के बारे में युवाओं को बताया । उन्होंने कहा पक्षी सीधे खेतों एवं फसलों से जुड़े होते हैं, इसलिए पक्षियों की सेवा करके भी देश की सेवा की जा सकती है । अकेले का पहचान बनाने की अपेक्षा समाज में सभी लोगों के साथ चलना चाहिए l
हार्दिक दवे जी ने बताया वे पत्रकारिता से जुड़े हैं l उन्होंने कहा अनुभव जरूर पुराने लोगों के पास है किंतु नए आइडिया एवं लोगों तक तत्परता से विचार संप्रेषण की कला युवाओं के पास अधिक है । आज के समय में राष्ट्रवादी पत्रकारिता की आवश्यकता अधिक है । वर्तमान में युवाओं में भटकाव की समस्या अधिक है, जिस पर स्वामी विवेकानंद जी ने भी ध्यान दिया था, अतः सूचनाओं का सही आदान प्रदान करने की आवश्यकता है l यह काम सही पत्रकारिता से ही हो सकता है, इसलिए पत्रकारिता देश के हित को ध्यान में रखकर की जानी चाहिए । अपने विचारों को लोगों तक पहुंचाने के लिए टीवी पर डिपेंड रहना ही जरूरी नहीं है, कई वेबसाइट, पोर्टल, सोशल मीडिया साइट, यूट्यूब, फेसबुक आदि हैं, जिनके माध्यम से हम अपने विचार लोगों तक पहुंचा सकते हैं ।
युवाओं से संवाद होने के पश्चात सभी युवाओं ने अपने मन में उठ रहे प्रश्न पूछे एवं कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं द्वारा ही उसका उत्तर दिया गया l विवेकानंद केंद्र दिल्ली के युवा प्रमुख निखिल जी युवाओं से हुए संवाद का सम-अप किये एवं संजय पवार जी ने सभी का आभार व्यक्त किया l सर्वे भवन्तु के साथ "युवा संवाद - I" कार्यक्रम का समापन हुआ l