Skip to main content

Mai Vivekananda Bol Raha Hun Prize Distribution of Sandesh Spardhaनागपुर, सितम्बर 3 : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा नागपुर की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी “मैं विवेकानन्द बोल रहा हूं” आंतर विद्यालय सन्देश पठन स्पर्धा का आयोजन किया गया।

कक्षा 3री से 9वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस स्पर्धा में इस बार 43 विद्यालयों के कुल 760 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। स्पर्धा के प्रथम चरण में कुल 618 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। प्रथम फेरी में कुल 264 विद्यार्थियों का चयन अंतिम फेरी के लिए किया गया। इन चयनित विद्यार्थियों का एक दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर लिया गया, जिसमें कुल 170 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। इसी शिविर में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

यह सन्देश पठन स्पर्धा हिंदी, मराठी और अंग्रेजी में लिया गया। विद्यार्थियों के लिए तीन गट (ग्रुप) बनाए गए थे। भाषानुसार प्रत्येक गट में तीन पुरस्कार रखे गए थे और 2 विशेष सांत्वना पुरस्कार रखे गए थे। प्रथम गट (हिन्दी) में प्रथम पुरस्कार सरस्वती विद्यालय (बर्डी) की मानसी नागभीड़कर, द्वितीय पुरस्कार संजूबा प्रायमरी स्कूल (चक्रधर नगर) के यशस्वी चर्जन तथा तृतीय पारितोषिक सीडीएस स्कूल (हिंगणा रोड) की श्रावणी लोखंडे को प्रदान किया गया। इसी तरह प्रथम गट ( मराठी) में प्रथम पुरस्कार आरएस मुंडले स्कूल की आनंदी कुलकर्णी, द्वितीय पुरस्कार प्रकाश मेमोरियल कॉन्वेंट के पुष्कर गौरखेड़े तथा तृतीय पारितोषिक अंध विद्यालय के श्रावण ढुमणे को मिला। वहीं प्रथम गट (अंग्रेजी) में प्रथम पुरस्कार सरस्वती विद्यालय (बर्डी) हरिओम हिंगल, द्वितीय पुरस्कार संजूबा प्रायमरी स्कूल की रुचिका कन्हेर तथा तृतीय पारितोषिक भारतीय विद्याभवन, श्रीकृष्ण नगर की कु. श्रिया काशीकर को प्रदान किया गया।

द्वितीय गट (हिन्दी) में प्रथम पुरस्कार खुले गट से दिया पाराशर, द्वितीय पुरस्कार बीआरए मुंडले के आस्था गाढवे तथा तृतीय पुरस्कार सेवा सदन हायस्कूल की वैष्णवी भोंडवे को प्रदान किया गया। इसी तरह द्वितीय गट ( मराठी) में संजूबा हायस्कूल की समृद्धि ढोरे, द्वितीय पुरस्कार बीआरए मुंडले की श्रुति भिड़े तथा तृतीय पुरस्कार अंध विद्यालय की वेदिका गेडाम को मिला। वहीं द्वितीय गट (अंग्रेजी) में प्रथम पुरस्कार संजूबा हायस्कूल की स्नेहल राकास, द्वितीय पुरस्कार सीडीएस (काटोल रोड) की काव्या भार्गव तथा तृतीय पुरस्कार बीआरए मुंडले के ओंकार साठे को प्रदान किया गया।

तृतीय गट (हिन्दी) में प्रथम पुरस्कार भारतीय विद्याभवन (श्रीकृष्ण नगर) के अतिशय जैन, द्वितीय पुरस्कार वीटी कान्वेंट (बेलतरोडी) की दिशा हटवार तथा तृतीय पुरस्कार रामनगर भारत विद्यालय की पल्लवी गजभिये को प्रदान किया गया। इसी तरह तृतीय गट ( मराठी) में प्रथम पुरस्कार वीटी कान्वेंट की जान्हवी खंडारकर, द्वितीय पुरस्कार सेवा सदन हायस्कूल की सुषमा मेश्राम तथा तृतीय पुरस्कार बीआरए मुंडले स्कूल के ओजस तुंबडे को मिला। वहीं तृतीय गट (अंग्रेजी) में प्रथम पुरस्कार वीटी कान्वेंट (बेलतरोडी) की स्वाती अय्यर, द्वितीय पुरस्कार भारतीय विद्याभवन (श्रीकृष्ण नगर) की रिदम माहेश्वरी तथा तृतीय पुरस्कार विद्यासागर विद्यालय की सारा पुसाम को प्रदान किया गया। स्पर्धा में 2 विशेष सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए जिनमें प्रथम गट के लिए पूनम सोनी तथा तृतीय गट के लिए पीयूष खेडकर का नाम शामिल है। 

Get involved

 

Be a Patron and support dedicated workers for
their YogaKshema.

Camps

Yoga Shiksha Shibir
Spiritual Retreat
Yoga Certificate Course

Join as a Doctor

Join in Nation Building
by becoming Doctor
@ Kendra Hospitals.

Opportunities for the public to cooperate with organizations in carrying out various types of work