विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, बिहार-झारखंड प्रान्त द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर विमर्श का कार्यक्रम रविवार, 25 जुलाई 2021 को संध्या 4:30 - 5:45 बजे ऑनलाइन Youtube एवं Facebook पर किया गया। कुल उपस्थिति लगभग 80 लोगों की रही।
कार्यक्रम का प्रारंभ तीन ओंकार, से हुआ। उसके पश्चात उत्सव परिचय, केन्द्र परिचय, गीत (तन्मय हो जा मेरे ), वक्ता परिचय , विवेक वाणी के पश्चात मुख्य वक्ता परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज का उद्बोधन शुभरम्भ हुआ।
महाराज जी ने कहा-
• विवेकानन्द केन्द्र द्वारा गुरु पूर्णिमा का उत्सव इतने उत्साह के साथ माना बहुत बड़ी बात है।
• जब हम गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाते है तो ऐसा ध्यान में आता है कि हम अभी भी गुरु के प्रति बहुत आदर करते है और महर्षि वेदव्यास जी को भी नही भूले है।
महाराज जी का पूरा उद्बिधान आप इस Youtube link के माध्यम से देख सकते है। Youtube Link - https://youtu.be/yfF-Im24PDI
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन, आगमी सूचना एवं शांति मंत्र से हुआ। केंद्र ने जुड़े लोगों से केन्द्र के द्वारा समाज मे समय देने के लिए आव्हान किया।
विवेकानन्द केंद्र गुरु पूर्णिमा उत्सव के माध्यम से समाज में गुरु के प्रति आदर की भावना की अपेक्षा करता है।