"स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था मुझे 100 युवाओं की आवश्यकता है और आज हमारे सामने हजारों युवा हैं अब समाज में सकारात्मक परिवर्तन का उत्तम समय आ गया है; युवाओं को सही मार्ग दिखाने की आवश्यकता है मैं आज इस स्थिति में हूं इसके पीछे सही मार्गदर्शन ही है" यह उद्गार बिलासपुर कलेक्टर श्री अन्बलगन पी ने विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा बिलासपुर द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती पर व्यक्त किए l इस अवसर पर मंच में कलेक्टर महोदय अम्बलगन पी. ; संघ के मा. काशीनाथ गोरे, तथा विवेकानंद केंद्र के डॉ प्रतीक शर्मा, डॉ देवरस, डॉ ओम माखीजा व डॉ उल्हास वारे थे l अतिथियों को डॉ माखीजा द्वारा विवेकानंद के विचार लिखित फ्रेम से सम्मानित किया गया । संघ के काशीनाथ गोर जी ने कहा स्वामी जी अनेक लोगो के प्रेरणा स्तोत्र है जिसमे स्टील बनाने वाली टाटा कंपनी भी शामिल है l समस्त कार्यक्रम का नियोजन नगर संगठक बिलासपुर मा. कुलदीप जी द्वारा किया गया, उल्लेखनीय है कि विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की बिलासपुर शाखा सन 2013-14 से सक्रिय है एवं विवेकानंद जयंती के अवसर पर विवेकानंद उद्यान कंपनी गार्डन में शहर के मध्य उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था; जिसमें विवेकानंद केंद्र के प्रान्त सम्पर्क प्रमुख उल्हास वार जी; नगर संगठक कुलदीप जी; नगर प्रमुख गौरीशंकर जी; व्यवःथा प्रमुख भरत पखमोडे जी;विस्तार प्रमुख डॉ संजय आयदे जी तथा विवेक पांडे जी; लिडबिडे जी; नगर व्यवस्था प्रमुख आशुतोष शुक्ल आदि की प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहभागिता रही l मुक्त वि.वि. के कुलसचिव राजकुमार जी; केंद्रीय वि वि के प्रो एस एस ठाकुर जी; पुजारी जी व नगर के अन्य नागरिक भी काफी संख्या मे उपस्थित रहे l उद्घाटन कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर अम्बलग्न जी व काशीनाथ जी ने विवेकानंद केंद्र द्वारा आयोजित "चलित रथ" का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर पुष्पार्पण करके किया । यह रथ बिलासपुर नगर में भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुचा जिसमे उसलापुर; नेहरू चौक, तिफरा कालीमंदिर; रेलवे स्टेसन, हेमुनागर, राजकिशोर नगर, देवरीखुर्द आदि स्थानी पर गया l इसके अतिरितक स्थानीय कार्यक्रम के प्रमुख स्थान मंगला, पारिजात कॉलोनी,सरकंडा,पुराना बस स्टेण्ड,मंदिर चौक,कोनी,चौबी कालोनी, बहतराई, गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, साइंस कॉलेज, आईटीआई कोनी, कोनी थाना परिसर, कोटा आदि स्थानों पर पुष्पर्पण के माध्यम से मनाया गया । बिलासपुर में विवेकानंद केंद्र के नेर्तित्व में सभी छोटे बड़े कार्यक्रम कुल मिलाकर 51 से अधिक जगह विवेकानंद जयंती मनाई गयी |
पुष्पांजली ,रैली ,भाषण,प्रतियोगिता,रथ कुल 51 कार्यक्रम मनाये गये जिसमे कुल उपस्तिथि 5582 ।
1) बिलासपुर :33-2452
2) पेण्ड्रा ,गौरेला : 8-330
3) मुंगेली : 4-2050
4) पथरिया : 2-400
5) कर्गी रॉड कोटा : 3-300
6 ) रायगढ़ : 1-100
कुल कार्यक्रम :51 - 5582
* स्कुल - 17
* कॉलेज - 03
* विश्वविद्यालय - 02
* छात्रावास - 02 .
* रैली। 02
* विवेकानन्द रथ 02.