15/10/2023 सरस्वती शिशु मंदिर अकलतरा के सभागार में स्वामी विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के जीवन व्रती राष्ट्रीय स्तर की कार्यकर्ता सुश्री रेखा दीदी जी के मुख्य आतिथ्य में अमृत परिवार का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें अकलतरा नगर से 34 दाम्पत्य जोड़ी सहित नगर के गण मान्य नागरिक व शिशु मंदिर परिवार के सभी सदस्य,आचार्य उपस्थित रहे। आज परिवार व्यवस्था को किस प्रकार पूर्व भारतीय परिवार व्यवस्था की तरह खुशहाल,उल्लासमय, आनंदमय बनाया जा सकता है इस विषय पर दीदी जी ने बहुत ही प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान की।
विवेकानन्द केन्द्र मध्य प्रांत छत्तीसगढ़ विभाग के अंतर्गत शाखा - बिलासपुर
मुख्य वक्ता- मा. रेखा दीदी, अखिल भारतीय संयुक्त महासचिव, विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी । विशिष्ट अतिथि - डॉ विनोद तिवारी जी संचालक संजीवनी हॉस्पिटल । अध्यक्षता- डॉ उल्हास वारे जी, छत्तीसगढ़-विभाग प्रमुख, विवेकानन्द केन्द्र ।
चाणक्य सभागार में उपरोक्त गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात ओंकार नाद एवं मंत्रोच्चार छत्तीसगढ़ विभाग युवा प्रमुख आशुतोष शुक्ल जी द्वारा किया गया। विवेकानंद केंद्र का परिचय छत्तीसगढ़ विभाग व्यवस्था प्रमुख टिकेश्वर कौशिक जी, निर्माण के पावन युग में.... बोल के गीत नगर कार्यपद्धति प्रमुख सुमन दीदी, एवं सह नगर प्रमुख विवेक पांडेय जी द्वारा विवेक वाणी लिया गया l परिचय उपरांत अभ्यागतों तथा तेजस्वनी छात्रावास की संचालिका एवं राष्ट्रीय सेविका समिति की अखिल भारतीय उपाध्यक्ष सुलभा ताई देशपांडे दीदी का स्वागत विवेकानन्द साहित्य एवं शाल भेंट कर किया गया ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर विनोद तिवारी जी ने वर्तमान समय में अमृत परिवार की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम की मुख्य वक्ता माननीय रेखा दीदी का अमृत परिवार विषय पर विस्तृत व्याख्यान हुआ ।आदरणीय दीदी ने कठिन विषय को भी अनेक उदाहरण के माध्यम से सरलीकृत ढंग से परिवारों के समक्ष रखा तथा उन्होंने इस बात पर जोर दिया की अपने परिवार के माध्यम से ही अपने बच्चों को समाज में व्याप्त षडयंत्रों से अवश्य ही परिचित करना होगा l नगर संचालक प्रतीक शर्मा जी ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में विश्व कल्याण की प्रार्थना छत्तीसगढ़ विभाग युवा प्रमुख आशुतोष शुक्ल जी,संचालन नगर प्रमुख अनिल साहू जी द्वारा, अतिथियों का परिचय एवं प्रतिवेदन डॉ.उल्हास वारे जी द्वारा प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम में 28 दम्पति , गणमान्य नागरिक सभी कार्यकर्ता, आदि उपस्थित रहे । कुल उपस्थिति-62.