सप्त दिवसीय अनवासीय व्यक्तित्व विकास शिविर संपन्न विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा, गया के द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन हुआ
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा पटना द्वारा आठवीं, नौवीं और दसवीं के छात्रों बीच चल रही तीन दिवसीय सिंहनाद प्रतियोगिता का आज सफलतापूर्वक समापन किया गया |
As part of Swarajya Amrutamahotsava Schedule following were conducted
Prayer, Yoga session, Geet, Stories.
Stories on the lives of Master Surya Sen, Bagha Jatin, Chandrashekhar Azad, Madanlal Dhingra & message of Swami Vivekananda. Games ( related to speed, dexterity, Strength & alertness).
संस्कार वह प्रक्रिया है जो बाल मन को सम्पूर्ण जीवन का आधार प्रदान करती है। शिविर में दिए गए संस्कार शिविरार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी। ये विचार विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा जोधपुर द्वारा आयोजित आवासीय व्यक्तित्व विकास के समापन समारोह पर मुख्य व्यक्ता राजस्थान प्रान्त संगठक सुश्री प्रांजलि येरिकर ने व्यक्त किये।
162, पाटलिपुत्र कॉलोनी, मुख्य डाक घर के नजदीक, पटना - 800016
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-पटना नगर द्वारा व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन सोमवार, 16 मई 2022 से रविवार, 22 मई 2022 को प्रात: 6:00 - 9:00 बजे तक केन्द्र कार्यालय [ 162, पाटलिपुत्र कॉलोनी, मुख्य डाक घर के नजदीक, पटना - 800016 में आयोजित किया जायेगा
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-रांची द्वारा नेतृत्व विकास कार्यशाला का आयोजन गुरुवार, 23 दिसम्बर 2021 को प्रात: 11:00-3:00 बजे तक चिन्मय मिशन आश्रम, बड़ा तालब, रांची आयोजन किया गया। जिसमे कुल पंजीयन 47 की हुई; जिसमे 10 पर्तिभागीयों ने भाग लिया। यह पूरा कार्यशाला ४ घंटे का था; जो की दो सत्रों में चला।