विश्व बन्धुत्व दिवस के पावन अवसर पर हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी दिनांक 14.09.2013 को सनातन धर्म, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, गंज बाज़ार, शिमला में उठो जागो प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से आए लगभग 28 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता प्रमुख एवं सह-संयोजक श्री आशुतोष अग्रवाल तथा श्री सुभाष चैहान, सह-संयोजक, विवेकानन्द केन्द्र, शिमला शाखा स्थित नाभा द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मंच का संचालक केन्द्र के सह-संयोजक श्री सुभाष चैहान द्वारा किया गया ।
14th अगस्त 2013, बुधवार : शिमला : विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा शिमला एवं भाषा एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश के तत्वावधानमें "स्वामी विवेकानन्द के विचारों की प्रासांगीकता आज भी" विषय पर आज हिमाचल स्टेट संग्रहालय के सभागृहमें माननीय रेखादीदी, संयुक्त महासचिव, विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी द्वारा प्रवचन दिया गया।