विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, जनजाति सेवा प्रकल्प गुजरात प्रांत द्वारा संतरामपुर में पहली बार "आनंदालय आचार्य स्नेह-मिलन" का आयोजन 10 दिसंबर 2023 को किया गय। शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ 10 आनंदालयों के 10 आचार्य अपने परिवार के सदस्यों के साथ 6 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आरंभ तीन ૐकार प्रार्थना और गीत "देश हमें देता है सबको" से हुआ। सभी के परिचय के पश्चात, सबने मिलकर साथ में 2-3 खेल खेले और खूब आनंद किया और फिर आनंदालय पर आधारित एक चलचित्र देखा।
आदरणीय लोकेश भाई ने "शिक्षक स्वाभिमान एवं सेवा जागरूकता" विषय पर आचार्य बहेनों का मार्गदर्शन किया। हेतल बेन ने "सेवा में बहनो का योगदान" विषय पर आचार्य बहेनों को बहुत प्रेरित किया। कृपाल भाई ने आचार्य बहेनों को "आनंदालय का महत्व" समझाते हुए लक्ष्य की स्पष्टता करी। भरत भाई सेवक ने सभी आचार्य बहेनों को आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम के समापन के भाग के रूप में, भावेश भाई ने आनंदालय में समयबद्धता एवं अनुशासन आरंभ करने के लिए आचार्य बहेनों को 2-3 सुझाव दिए।