विवेकानन्द केन्द्र द्वारा युवा प्रेरणा शिविर का आयोजन
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा नागपुर की ओर से 29, 30 और 31 मार्च, 2019 को “युवा प्रेरणा शिविर” का आयोजन किया गया है। यह निवासी शिविर शुक्रवार, 29 मार्च को शाम 6 बजे से शुरू होगा और रविवार 31 मार्च शाम 6 बजे तक चलेगा। इस शिविर में 10 वीं से स्नातक (ग्रेजुएट) के छात्र-छात्राएं सहभागी हो सकते हैं। साथ ही जिनकी पढ़ाई पूरी हो गई है तथा उनकी आयु 30 वर्ष से कम हैं, वे भी इस शिविर में शामिल हो सकते हैं।
शिविर में व्याख्यान, समूह चर्चा, कार्यशाला, योग-सूर्यनमस्कार-प्राणायाम, देशभक्ति गीत, मैदानी खेल तथा प्रेरणा से पुनरुत्थान जैसे रोचक सत्रों का समावेश है। स्वामी विवेकानन्द और राष्ट्र जागरण, कथा शिलास्मारक की, स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान एवं वर्त्तमान आदर्श युवा नेतृत्व तथा भारतीय संस्कृति विषय पर व्याख्यान होगा, वहीं स्वयं को जानें, करियर की चुनौती और हमारी तैयारी जैसे विषय पर कार्यशाला होगी। यह शिविर विवेकानन्द केन्द्र 26 अत्रे ले-आउट, प्रताप नगर, नागपुर में सम्पन्न होगा। इस शिविर में केवल 40 युवा ही सहभागी हो सकेंगे। शिविर में सहभागी होने के लिए विवेकानन्द केन्द्र के कार्यालय पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तथा शाम 4 बजे से 7 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। शिविर की विस्तृत जानकारी के लिए 7620189368 / 8087140353 तथा 8975071878 नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।