विवेकानन्द संदेश यात्रा
https://rajasthan.vkendra.org/vivekananda-sandesh-yatra2022/भारत की आजादी के 75वें वर्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से, विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रान्त राजस्थान के संपूर्ण 33 जिलों में स्वामी विवेकानन्द के संदेश को भारत की आजादी के अमृतकाल में 50 दिवसीय ‘‘विवेकानन्द संदेश यात्रा’’ का आयोजन करते हुए प्रचारित एवं प्रसारित करने जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से स्वामी विवेकानन्द के योग के संदेश को राजस्थान के युवाओं के मध्य ले जाया जाएगा। यह यात्रा माननीय एकनाथजी रानडे के जन्मदिन 19 नवंबर 2022 से लेकर विवेकानन्द केन्द्र के स्थापना दिवस 7 जनवरी 2023 तक संपूर्ण राजस्थान के 33 जिलों में जाएगी।
विवेकानन्द संदेश यात्रा राज्य आयोजन समिति
संरक्षक मंडल
- परम पूज्य स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज संस्थापक, ब्रह्मा सावित्री वेद विद्यापीठ न्यास, पुष्कर, राजस्थान
- अनन्त श्रीविभूषित जगद्गुरु निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्रीश्यामशरणदेवाचार्य श्री श्रीजी महाराज, श्री निम्बार्क पीठ किशनगढ़, राजस्थान
- परम श्रद्धेय स्वामी दत्तशरणानंद जी महाराज प्रधान संरक्षक एवं संस्थापक, श्री गोधाम महातीर्थ आनंदवन, पथमेड़ा
विवेकानन्द संदेश यात्रा राज्य आयोजन समिति
- अध्यक्ष – श्री रतन कुमार अग्रवाल (वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्च न्यायालय जयपुर )
- उपाध्यक्ष – डॉ. कृष्ण कुमार गुप्ता (वरिष्ठ चिकित्सक अलवर)
- डॉ. राधेश्याम गर्ग (वरिष्ठ चिकित्सक धौलपुर)
- श्री अशोक मेतवाला ( अध्यक्ष मेवाड़ क्षत्रिय महासभा उदयपुर)
- श्री सुरेश राठी (फाइनेंसियल एडवाइजर व समाजसेवी जोधपुर)
- श्री निर्मल जी गहलोत (शिक्षाविद एवं संस्थापक, उत्कर्ष संस्थान, जोधपुर)
- श्री सुभाष मित्तल ( उद्योगपति बीकानेर)
- डॉ. श्रीनिवास मोदानी ( उद्योगपति भीलवाड़ा)
- श्री दुर्गादत्त शर्मा (समाजसेवी पाली)
- श्रीमती शकुंतला डाड (समाजसेवी भीलवाड़ा)
- श्री राधे एस. चोयल (युवा उद्योगपति व मोटिवेशनल ट्रेनर अजमेर)
- श्रीमती पुष्पा जांगिड़ (युवा समाजसेवी जोधपुर)