
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, भावनगर विभाग द्वारा व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन २४ से २८ नवम्बर २०२३ को रघुकुल विद्यालय में किया गया। शिविर का प्रारम्भ पंजीकरण से हूआ, जिसमे कुल 21 सहभागी (13 भाई, 08 बहन) रहे। साथ में 6 संचालन टोली और 7 व्यवस्था टोली, कुल 34 की उपस्थिति रही।