विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा चांडिल के द्वारा दिनांक 11 सितम्बर 2023, सोमवार को 'विश्व बंधुत्व दिवस' उत्सव का आयोजन विवेकानंद केंद्र कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना, दीप प्रज्ज्वलित और गीत के साथ हुई।
मुख्य वक्ता आदरणीय 'सुरेश पंडा जी' द्वारा स्वामी विवेकानन्द और विश्व बंधुत्व विषय लेते हुए मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ और विवेकानंद केंद्र चांडिल के संजोयक 'विवेकानंद दॉन, संपर्क प्रमुख ललन जी, कार्यलय प्रमुख राजेश कुंडू जी की उपस्थिति रही। उन्होंने भारतीय दर्शन एवं संस्कृति के अंतर्गत व्याप्त वैश्विक भातृत्व की चर्चा करते हुए कहा कि यहाँ की संस्कृति के जड़ में हिंदुत्व है तथा वसुधैव कुटुंबकम यानी संपूर्ण विश्व को अपने परिवार के रूप में मानते है। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द जी की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे वीर धरती पर कभी-कभी ही अवतरित होते हैं, स्वामी जी के करुणा एवं सहनशीलता के बताए मार्गों पर चलकर हम सब एक बेहतर विश्व का निर्माण कर सकते हैं। अंत में शांति मंत्र और केंद्र प्राथना से कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
इस कार्यक्रम में कुल उपस्थित 35-40 लोगों की रही
कार्यक्रम के संचालन एवं व्यवस्था में 7 कार्यकर्ताओं की चमू ने योगदान किया।