स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस यानि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, पानीपत नगर द्वारा अपोलो इंटरनेशनल स्कूल पट्टी कल्याण में शुक्रवर, 12 जनवरी 2024 विभिन्न कार्यक्रमों मनाया गया। इस कार्यक्रम में 170 संख्या रही | कार्यक्रम के तहत भाषण व कविता के माध्यम से अध्यापकों द्वारा स्वामी जी के संदेश को याद किया गया। एक स्वस्थ तन में एक स्वस्थ मन का निवास होता है इसके तहत योग शिक्षक शिवानी दहिया के नेतृत्व में सभी अध्यापकों ने विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास किया। इस मौके पर विभिन्न मनोरंजक पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया, जिनसे अध्यापकों द्वारा भरपूर आनंद उठाया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी शर्मा ने कहा कि धर्म, दर्शन, वेद और साहित्य के ज्ञाता स्वामी विवेकानंद ने अपने ज्ञान और विज्ञान से पश्चिमी देशों के बड़े-बड़े विद्वानों को बौना साबित कर दिया। हमें उनके दिखाए गए रास्ते पर चलकर भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अग्रसर होना है।