विवेकानंद केंद्र जोधपुर में आज एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रसिद्ध सीपीआर मैन प्रोफेसर डॉ राजेंद्र तातेड़ ने आपातकालीन प्रथमोपचार सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। यह जानकारी देते हुए केंद्र के योग प्रमुख पंकज व्यास ने बताया कि इसमें प्रशिक्षित हृदयाघात और सांस रुकने की आकस्मिक स्थिति से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए जीवन रक्षक हो सकते है। अचानक ह्रदय गति रुकने से, श्वास रुकने से, दम घुटने से, पानी में डूबने इत्यादि आपातकालीन स्थिति में यह जीवन विद्या प्राणदायी हो सकती है। आज की कार्यशाला में 65 सहभागीयों ने डमीज पर इसका व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। सहभागी विनीत कपूर ने बताया कि इस प्रशिक्षण में उन्हें बहुत ही आवश्यक और उपयोगी जानकारी मिली। अनीता बोराना ने कहा कि प्रत्येक मां को यह प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए, कब कहां इसकी आवश्यकता पड़े कोई बता नहीं सकता। आर्किटेक्ट नम्रता जैन ने कहा कि यह जीवन दानी प्रशिक्षण प्रत्येक नागरिक को प्राप्त करना चाहिए। जोधपुर विभाग प्रमुख प्रेम रतन सोतवाल जी ने शिला स्मारक का चित्र भेंट कर डॉ राजेंद्र तातेड़ का धन्यवाद ज्ञापन और सम्मान किया।