विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा भिण्ड द्वारा 4 मार्च 2015 को अमृत परिवार मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में केन्द्र की राष्ट्रीय उपाध्याक्षा सुश्री निवेदिता भिडे थीं। उन्होनें अपने उदबोधन में सशक्त समाज के लिए संयुक्त परिवारों को महत्वपूर्ण बताया। तथा यह भी कहा कि परिवार से अलग होकर व्यक्ति दुखी रहता है, इसके अलावा नई पीढी को संस्कारित करना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने अलग-अलग समूह बनाकर विषय पर मंथन किया, और प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रांत प्रमुख भंवर सिंह राजपूत के अलावा भिण्ड नगर समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।