विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी पटना शाखा द्वारा दायित्वग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री रामदत्त चक्रधर जी (क्षेत्र प्रचारक),और श्री रामनोमी जी (प्रांत प्रचारक) उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री रामदत्त चक्रधर जी नें कहा की जिस प्रकार मा. एकनाथ जी को शिलास्मारक के कार्य के लिए परमपूजनीय गुरुजी ने दायित्व सोंपा था और उन्होंने उस कार्य को अंतिम रूप देने तक उसको छोड़ा नहीं था अनेक संघर्ष और बाधाओं के सामने बिचलित नहीं हुए बल्कि डटकर सामना किया और कहा की जीव सेवा ही शिव सेवा है ये वाक्य स्वामी जी का मूल मंत्र बन गया था अपने कार्य को समर्पित भाव से करना यह वर्ष मा. एकनाथजी की जन्मशती वर्ष है और हम इस वर्ष को पूर्व के रूप में मना रहे गत वर्ष हमने स्वामी विवेकानन्द की १५० वीं जयंती को पुरे उत्साह के साथ मनाया इस वर्ष संघटन को मजबूत करने का वर्ष है इसीलिए अपने दायित्व को साथ लेकर पूरे उत्साह के साथ कार्य में लग जायें ताकि केंद्र कार्य ओर अधीक बड़े स्थर पर फ़ैल सके, कार्यक्रम में कुल उपस्थिति २४ कार्यकर्ताओं की रही, कार्यक्रम का संचालन श्री ज्ञानेश्वर जी (नगर प्रमुख) जी ने किया ओर दायित्व की घोषणा श्रीमती शिखा सिंह (सह नगर संचालक) जी ने की।