विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा औरंगाबाद द्वारा शहर के अनेक भागो मे योग सत्रो का आयोजन किया जा रहा है । आज दिनांक 17 ऑक्टोवर को महाजन कॉलोनी के योग सत्र का समापन हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे विवेकानंद केंद्र औरंगाबाद के जिला संपर्क प्रमुख आ.अरुण जोशी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। योग की संकल्पना व् सातत्य इस विषय पर छोटे छोटे उद्धरणों से सभी शिवरार्थियो का मार्गदर्शन किया । इस योग सत्र को आगे नियमित योग वर्ग मे रूपांतरित करने की योजना तैयार की गई है।
आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर के दायित्ववान कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण हेतु एक कार्यशाला का आयोजन 2 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक होटल आराम वैशाली नगर में किया गया। इस अवसर पर परिचय सत्र के अतिरिक्त कार्ययोजना से कार्य का आनन्द, दायित्व बोध, अभिव्यक्ति तथा कार्यपद्धति मूलक विकास से सबका विकास विषयों पर सत्रों का आयोजन किया गया। केन्द्र की जीवनव्रती कार्यकर्ता तथा प्रान्त संगठक रचना जानी ने कार्यपद्धति को आधार मानते हुए कार्यकर्ता के मन का एकत्व, दायित्व का चिंतन, मंथन तथा इसके माध्यम से दायित्व पूर्ण होने तक की संपूर्ण
On the Occasion of Mananeeya Eknathji JanmaShati Parva, 'Satyakam' - new training centre building was inaugurated by Mananeeya Sri P. Parameswaranji, All India President of Vivekananda Rock Memorial & Vivekananda Kendra at Kanyakumari Vivekanandapuram Campus on 14th September 2015, on the same TITHI of Yugabd 4995, i.e. before 122 years (11 Sept 1893), Swami Vivekananda gave the historical message of Universal Brotherhood at Parliament of World Conference.